पूरे वानखेड़े के मैदान पर एक ही नाम गूंजा, सूर्या, सूर्या और सूर्या। मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ने होम ग्राउंड पर बल्ले से ऐसी तबाही मचाई कि हर कोई सूर्यकुमार यादव की बैटिंग का दीवाना हो गया। 35 गेंद में सूर्या ने 83 रन कूटे और उन्होंने 237 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए आरसीबी के गेंदबाजी अटैक से जमकर खिलवाड़ किया।सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरने के साथ ही बेहतरीन टच में दिखाई दिए और उनके आगे आरसीबी का हर गेंदबाज पानी मांगता नजर आया। सूर्या ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए महज 27 गेंद पर अपना अर्धशतक ठोका।फिफ्टी पूरी करने के बाद मुंबई के बल्लेबाज ने अपना विकराल रूप धारण किया और लगभग हर गेंद पर बाउंड्री खोजी। अपनी विस्फोटक पारी के दौरान सूर्यकुमार ने 7 चौके और छह गगनचुंबी छक्के जमाए। सूर्या ने अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी भी खेली।
अपनी इस आतिशी पारी के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं। सूर्या के लिए आईपीएल 2023 का आगाज अच्छा नहीं रहा था, लेकिन पिछले तीन मैचों में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जबरदस्त फॉर्म पकड़ ली है।
सूर्या-नेहल की मैच विनिंग साझेदारी
मुंबई इंडियंस ने आरसीबी से मिले 200 रन के लक्ष्य को महज 16.3 ओवर में हासिल किया। मुंबई की इस जीत के हीरो सूर्या और नेहल वढेरा रहे। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। सूर्या और वढेरा की इस पार्टनरशिप ने मुंबई के लिए जीत को एकतरफा कर दिया। नेहल वढेरा 34 गेंद में 52 रन बनाकर नाबाद रहे और मुंबई को इस सीजन की छठी जीत दिलाकर लौटे।