प्रयागराज।किन्नर अखाडा प्रयागराज की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड – संगम लोवर मार्ग पर लगे शिविर में बुधवार को धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल कल्पवासियों और स्नानार्थियों को जागरूक किया कि यूपी सहित पांच प्रदेशो मे होने वाले विधान सभा चुनाव मे सभी लोग पूर्ण बहुमत की सरकार के लिए परिवार और मित्रों सहित शत प्रतिशत मतदान करें। उन्होंने कहा कि पूर्ण बहुमत की सरकार विकास करती है और रोजगार सहित अन्य निर्णय ले सकती है जबकि जोडतोड की सरकार बनने से भ्रष्टाचार को बढावा मिलता है और विकास ठप हो जाता है। इस प्रकार की सरकार पांच वर्ष का कार्यकाल भी पूरा नही कर पाती है। महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने कहा कि चुनाव के दौरान योग्य, पढे लिखे और ईमानदार प्रत्याशी का चयन जरूर करें। इस दौरान दलबदल, अनपढ और अपराधी छवि के प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान न करें। कार्यक्रम मे महामंडलेश्वर स्वामी पवित्रानंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी कनकेश्वरी नंद गिरि, प्रयागराज किन्नर बोर्ड की सदस्य महंत वैष्णवीनंद गिरि, राधिका, आशा सहित बडी संख्या मे शिष्य थे।
Related posts
-
शंखनाद से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार, जानिए धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण
हिंदू धर्म में शंख को शुभ और पवित्र माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठानों में शंख का... -
मई में 6 बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर होगा इसका असर?
ज्योतिष की दृष्टि से वर्ष 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। अब अगस्त का महीना ज्योतिष... -
पेरेंट्स को नाम रोशन करते हैं इस मूलांक के लोग, पैसों की कभी नहीं होती है कमी
किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक...