पेट्रोल पम्प कर्मचारियों से एक लाख की लूट

प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प पर सोमवार देर रात असलहों से लैस बदमाश कर्मचारियों से एक लाख की लूट के बाद फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
घूरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि घूरपुर क्षेत्र में स्थित इण्डियन आयल पेट्रोल पम्प के कर्मचारी रविवार देर रात लगभग साढ़े बारह बजे कैश रूम खोलकर बैठे हुए आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी बीच पांच छह की संख्या में लुटेरे असलहों से लैस होकर पहुंचे और कर्मचारियों से मारपीट करके एक लाख से अधिक रुपये लूटकर फरार हो गए।
कर्मचारियों ने घटना की सूचना पेट्रोल पम्प मालिक के साथ पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने लगभग पचहत्तर हजार रुपये लूटे हैं। लेकिन अब तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि रविवार की देर रात इस घटना में बदमाश लूट करने के बाद फरार हो गए। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

Leave a Comment