प्रयागराज। विषप जॉनसन एवं मेरी लुकस कॉलेज मे द्वितीय प्रशिक्षण के छठें दिन प्रयागराज के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से अब तक का सबसे भारी मतदान किया। अटेवा के जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार (जीतू )एवं प्रदेश संघठन मन्त्री अशोक कुमार कनोजिया, आईटी सेल के प्रदेश सह प्रभारी सैय्यद दानिश इमरान व पी डब्लू डी के क्षेत्रीय मंत्री रविशंकर मिश्र व महामंत्री अटेवा आर के यादव ने बताया कि 6 दिनों की वोटिंग ने अब तक के सभी रिकार्ड तोड़कर नया इतिहास रचा है। लगता है कि शाम होते होते पोस्टल बैलेट का आंकड़ा दस हज़ार पार कर लेगा और पुरानी पेंशन मुद्दे की आंधी चल रही है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र श्रीवास्तव व जिला महामंत्री शिव बहादुर यादव ने बताया कि इस बार सभी अपने मुद्दे एकजुट होकर पुरानी पेंशन के लिए मतदान कर रहे हैं। उधर एन एम ओ पी एस /अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु लगातार वोट फॉर ओ0 पी0 एस0 मतदाता जागरूकता अभियान के क्रम में सैकड़ों शिक्षण संस्थानों से लेकर मेडिकल कालेज व प्रदेश के सभी विभागों के कार्यालयों व संस्थानों में युद्ध स्तर पर अभियान छेड़े हुए हैं बन्धु जी ने कहा कि तीसरे चरण के मतदान तक लगभग 100 से अधिक सीटों पर जीत हार का फैसला बैलेट पेपर व पुरानी पेंशन मुद्दा करने जा रहा है। प्रदेश नेतृत्व अटेवा के आह्वान पर जिला प्रयागराज में तनवीर, नरेंद्र कुमार, सचिन रावत, नीलम सिंह, अंजना सिंह,पुष्पलता सिंह, मो0 मोनिस, मो0 जीशान,अरुण पटेल, प्रीति ब्रिज, दीपा सिंह, आरती सिंह, नुसरत, परवेज अख्तर, ललित यादव, नीतीश राय,पुष्पराज, संदीप कुशवाहा,जितेंद्र शर्मा, अमर बहादुर, राजेंद्र बाबू केसरवानी, राम सुफल वर्मा, सूर्यप्रकाश श्रीवास्तव, संजीत कुमार आदि ने सभी शिक्षक व कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...