प्रकृति के संतुलन में वृक्षों का अमूल्य योगदान : प्राचा

प्रयागराज। हमारी वनसंपदा और वृक्षों का प्रकृति के संतुलन और पर्यावरण को संतुलित बनाने के साथ-साथ वातावरण को शुद्ध बनाने में अमूल्य योगदान है। हम सबको चाहिए कि इस अभियान के भागीदार बनते हुए कम से कम एक पौधा अवश्य रूप से लगाएं। यह बातें वनमहोत्सव अभियान के तहत रामपुर स्थित बृजमंगल सिंह इंटर कॉलेज परिसर में पौध रोपण करते हुए प्रधानाचार्य मनीष तिवारी ने कहीं। उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में वृक्षों के योगदान और उपकार की कोई भरपाई नहीं की जा सकती यह यज्ञ के समान है जिसके लिए बच्चे भी अपने घर एक पौधा जरूर लगाएं और परिवार और पास पड़ोस के लोगों को भी पौधरोपण करने हेतु जागरूक करें। एनसीसी अधिकारी रमेश चंद्र तिवारी और शिक्षक परवेज सिद्दीकी ने भी बच्चों को वृक्षों के महत्व के बारे में समझाया इस दौरान परिसर में सागौन, अमरुद,अकेसिया जैसे फलदार, छायादार एवं शोभाकार पौधे लगाए गए। इस मौके पर शिक्षक, शिक्षिका, कर्मचारी एवं बच्चे मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment