प्रथम जनपद आगमन पर हार्दिक स्वागत

भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार व गोरखपुर सांसद श्री रविकिशन जी का जनपद प्रतापगढ़ के बॉर्डर रानीगंज कैथोला पर सैकड़ों वाहनों की संख्या में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता ने स्वागत किए साथ ही,भाजपा व संगम यूथ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने अभितपूर्व स्वागत, वंदन किए जंगह जंगह । इस दौरान नागेंद्र सिंह छोटे सरकार, रमेश सिंह, व रामपुर खास के सभी पदाधिकारिगण व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस दौरान संगम यूथ फाउंडेशन विश्वनाथगंज विधानसभा अध्यक्ष शिवम द्विवेदी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में संगम ,रवि किशन जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा सगरा सुंदर पुर।

Related posts

Leave a Comment