प्रयागराज)। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने एवं गरीबों को राशन न देने के आरोपी कोटेदार को सराय ममरेज थाने की पुलिस ने मंगलवार शाम गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
पकड़ा गया आरोपित सराय ममरेज के वारी गांव निवासी बृजलाल गौतम पुत्र राम आधार गौतम है। उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बृजलाल गौतम गांव का कोटेदार है। गांव के लोगों ने सूचना दिया कि वह गरीबों को राशन नहीं दे रहा है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। सूचना पर मामले की जांच कराई गई तो उक्त आरोप सही पाया गया। उसके खिलाफ सराय ममरेज थाने में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है। इसके साथ ही कोटा निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को सूचना दी जाएगी।