हमारा लक्ष्य गांव गरीबों के जीवन स्तर को उठाना है -केशव प्रसाद मौर्य
====================
प्रयागराज। चंद्र शेखर आजाद सर्किट हाउस के प्रांगण में संगठन के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गांव की विकास की खाका खींचते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का विजन देश के किसानों के जीवन में खुशहाली और ग्रामीण क्षेत्र का विकास है और हम सभी को मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को साकार रूप देना है इसलिए केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा गांव के विकास के लिए जो उपयोगी योजनाएं हैं उन्हें प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर जमीन पर उतारना है और उन योजनाओं का क्रियान्वयन तक मानिटरिंग भी करना है और कहा कि गरीबों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से मुस्तैद है जिसका व्यापक असर बहुत ही जल्द ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई देगा
और उन्होंने आगे कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास हेतु जो भी प्रभावी प्रस्ताव लाया जाएगा उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और विकास की दृष्टि से जो भी समस्याएं भी होगी उसका निस्तारण किया जाएगा
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी बताया कि इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पुनः उपमुख्यमंत्री बनने की पार्टी के पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ अर्पित करते हुए बधाई दी गई
बैठक में मुख्य रूप से सांसद केसरी देवी पटेल विनोद सोनकर विधायक प्रवीण पटेल हर्षवर्धन बाजपेई पीयूष रंजन निषाद गुरु प्रसाद मौर्य जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह डॉक्टर केपी श्रीवास्तव पूर्व विधायक दीपक पटेल विक्रमाजीत मौर्य नीलम करवरिया क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी जिला अध्यक्ष गंगा पार अश्वनी दुबे यमुनापार विभवनाथ भारती कुंज बिहारी मिश्रा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी एवं जिला पंचायत सदस्य प्रधान बीडीसी एवं पार्टी के कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे