प्रयागराज ! मंत्री जल शक्ति (सिंचाई एवं जल संसाधन, बाढ़ नियंत्रण, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) डाॅ0 महेन्द्र सिंह शुक्रवार को मऊआईमा ब्लाक में आयोजित किसान मेला एवं गोष्ठी कार्यक्रम में मऊआईमा विकास खण्ड के विभिन्न योजनाओं के 12 किसान लाभार्थिंयों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया, जिसमें सोहन लाल, मुन्नी लाल, श्रीमती निर्मला देवी को किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत प्रेषित की गयी धनराशि का प्रतीकात्मक चेक, जमुना प्रसाद को रोटरी स्लेशर का प्रमाण पत्र, राम सुमेर, संतोष कुमार को पम्प सेट का प्रमाण पत्र, उदय राज एवं पन्ना लाल को रोटावेटर का प्रमाण पत्र, समर बहादुर को सोलर पम्प का प्रमाण पत्र, राम बहादुर, रामवृक्ष को वर्मी कम्पोस्ट का प्रतीकात्मक चेक एवं दयाशंकर को खेत तालाब योजना के अन्तर्गत प्रतीकात्मक चेक का वितरण किया गया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...