स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा को केंद्रीय गृह मंत्रालय से उत्कृष्ट सेवा का पदक प्रदान किया गया है। उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए बेहतरीन सेवा के लिए यह पदक देकर सम्मानित किया गया है।
आईपीएस रमित शर्मा को पिछले साल दिसंबर में प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के पहले आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके पहले वह 2017 में प्रयागराज के आईजी रेंज के पद पर भी नियुक्त रहे हैं। प्रयागराज पुलिस कमिश्नरेट के पहले आयुक्त के तौर पर उनके सामने फरवरी में उमेश पाल हत्याकांड के रूप में बड़ी चुनौती सामने आई।
देश भर में सुर्खियों में रही इस घटना में रमित शर्मा के नेतृत्व में प्रयागराज पुलिस और एसओजी ने उमेश पाल की हत्या में शामिल रहे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद सहित चार अपराधियों को मुठभेड़ में मार गिराया, जबकि सात अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त के अलावा प्रयागराज के एडीजी भानु भास्कर को राष्ट्रपति का उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक और आईजी रेंज चंद्रप्रकाश को राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया।