देश को पूर्णरूप से स्वच्छ बनाने के लिए प्रयागराज मंडल कटिबद्ध है। केंद्र सरकार के संकल्प एवं रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार 16 सितंबर 2020 से 30 सितंबर 2020 तक प्रयागराज मंडल पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान का आज ग्यारहवां दिन था। आज मंडल की लगभग सभी बड़ी और छोटी कालोनियों में स्वच्छ परिसर दिवस (आवासीय कालोनियों में) अभियान चलाया गया. इसमें रेलवे कालोनियों की सड़कें, फुटपाथ, मैदान, रेलवे आवास, कॉलोनियों की बाउंड्री वॉल और नालियों और सीवर की गहन सफाई की गई. सड़कों को साफ करके उनके किनारे किनारे चूना डाला गया, फुटपाथ एवं नालियों में झाड़ू लगाई गई. मकानों एवं सड़कों के किनारे बरसात में उग आई खरपतवार की भी कटाई की गई. प्रयागराज की माल गोदाम एवं पुलिस लाइन कॉलोनी, ट्रैफिक कॉलोनी, ललित नगर आदि कालोनियों में, कानपुर की ट्रेक्शन कॉलोनी, लोको साउथ कॉलोनी, अनवरगंज आदि रेलवे कालोनियों में तथा इटावा, फतेहपुर, टूंडला, मिर्जापुर, अलीगढ़, फफूंद आदि स्थित रेलवे कालोनियों की भी वृहद सफाई की गई. इस अभियान ने रेलवे कर्मियों ने बड़े उत्साह से श्रमदान किया. यह स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 30.9.20 तक चलेगा जिसमे दिनांक 30.09.2020 तक लगातार नए नए अभियान चलाए जाऐंगे – 27.09.2020 को स्वच्छ परिसर दिवस ( कार्य स्थल एवं कार्यालय)
28.09.2020 को स्वच्छ प्रसाधन दिवस, 29.09.2020 को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस तथा 30.09.2020 पुनर्मूल्यांकन और प्रेस ब्रीफिंग रखी गई है। कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सफाई अभियान में काम करते समय मास्क एवं सेनेटाईजर का प्रयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के पालन पर विशेष बल दिया जाएगा।