प्रवर अधीक्षक राम नाथ यादव सेवानिवृत्त

प्रयागराज । राम नाथ यादव प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या मंडल का सेवानिवृत्ति समारोह होटल त्रिमूर्ति में आयोजित हुआ। निवर्तमान प्रवर अधीक्षक डाकघर अयोध्या को भावभीनी विदाई दी गई। अनेकों अधिकारी और कर्मचारीयों ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और अनेकों उपहार प्रदान किया। हनुमान गढ़ी अयोध्या के महंथ के निर्देश पर सह पुजारी संजय दास और हेमन्त दास ने सेवानिवृत्त हो रहे यादव जी को अंगवस्त्र और हनुमानजी की प्रतिमा भेंटकर आशिर्वाद दिया। कार्यक्रम में कार्यभार ग्रहण करने आये सुशील कुमार तिवारी प्रवर अधीक्षक डाकघर लखनऊ, योगेंद्र मौर्य प्रवर अधीक्षक डाक आजमगढ़,डा अरूण कुमार यादव अधीक्षक डाक फतेहगढ़, संजय सिंह अधीक्षक डाक मैनपुरी,मनोज कुमार अरोड़ा उपाधीक्षक लखनऊ,आर के मिश्रा पूर्व एपीएमजी स्टाफ लखनऊ,सी एल वर्मा पूर्व सहायक पोस्ट मास्टर जनरल लखनऊ, प्रभाकर त्रिपाठी पूर्व अधीक्षक डाक घर वाराणसी,कमल पांडेय पूर्व मार्केटिंग एक्सक्यूटिव प्रयागराज, आर के श्रीवास्तव पूर्व सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद,राजेन्द्र यादव टेक्निकल सहायक क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी और विक्रम सिंह मंडलीय मंत्री भारतीय डाक कर्मचारी प्रयागराज,जगदीश सडेजा अध्यक्ष अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ तृतीय श्रेणी वाराणसी सम्मिलित हुए एवं अयोध्या मण्डल के सभी कर्मचारी और अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे ।

Related posts

Leave a Comment