प्रयागराज ! करनाईपर, स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हसनपुर मय चकमन्सूर निवासिनीय मीना देवी पत्नी कालीचरण प्रजापति ने करीब 8 माह पहले दूधनाथ प्रजापति से एक पक्का मकान सहित भूमिधरी जमीन का बैनामा लिया था। जिसमें बैनामे के बाद उनका कब्जा दूधनाथ के परिवारी जनों ने नहीं लेने दिया था। जिसका विवाद एसडीएम कोर्ट में 6 माह तक चला। जिसमें एसडीएम फूलपुर अम्बरीश कुमार बिंद ने मीना देवी के पक्ष में हुए निर्णय के अनुसार आज बुधवार 24 नवंबर को मय पुलिस फोर्स के साथ बैनामा धारक को कब्जा दखल कराया। कब्जा दखल के बाद जैसे ही एसडीएम फूलपुर तथा थाना बहरिया की पुलिस फोर्स वहां से हटी। तो दबंगों ने पुनः कब्जा करने के उद्देश्य से बैनामा धारक मीना देवी और उनके परिवारी जनों के ऊपर एक राय होकर हमला कर दिया। जिसकी सूचना पाकर थाना बहरिया के कार्यवाहक प्रभारी हीरालाल मय हमराह घटनास्थल पर पहुंचे। तो दबंगों ने पुलिस फोर्स के ऊपर भी उग्र रूप धारण करके गाली गलौज करने लगे। जिसके पश्चात कार्यवाहक प्रभारी ने मौके से चंद्र प्रकाश प्रजापति, ज्ञान प्रकाश प्रजापति, सुरेंद्र प्रताप प्रजापति, जियालाल, मंगल प्रजापति, सुरेंद्र प्रताप प्रजापति, लालजी, रामकली, आरती प्रजापति को पकड़कर थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...