प्रयागराज।उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंशानुरूप बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षा की नीव को शिक्षकगण लगातार सुदृढ़ करने में पूरी निष्ठा व समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं, इसी परिपेक्ष्य में जनपद प्रयागराज के विकास खण्ड कौड़िहार प्रथम अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय उठगी में बुदौना शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें बुदौना शिक्षक संकुल के शिक्षक संकुल राजेश शुक्ल, ममता कुशवाहा,रचना केसरवानी,प्रज्ञा मिश्रा एवं सभी परिषदीय विद्यालयों से शिक्षक/शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे , उक्त बैठक में एआरपी जयसिंह ने शिक्षक डायरी व प्रभाशंकर ने गणित किट पर विशेष चर्चा की, इस दौरान सभी शिक्षकों/शिक्षिकाओं का अभिवादन करते हुए जौनपुर में आयोजित राज्य स्तरीय (स्फुरण) कार्यक्रम में सम्मानित होकर बेसिक शिक्षा प्रयागराज विशेषकर विकास खण्ड कौड़िहार प्रथम का गौरव बढ़ाने वाली शिक्षिका अनीता सोनकर ने सर्वप्रथम राज्य स्तरीय चयनित पीपीटी का प्रस्तुतिकरण किया, तत्पश्चात उक्त विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापिका रीना पाठक व उपस्थित शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा टीएलएम का प्रस्तुतिकरण किया गया.
Related posts
-
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां जानें BE और BTech में अंतर
लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन छात्रों के जहन... -
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,...