प्रीतिभोज के दौरान चली गोली से घायल कारोबारी की मौत, मुकदमा दर्ज

प्रयागराज। कर्नलगंज के कटरा स्थित नूर मिया पार्क में 20 दिसम्बर की रात प्रीतिभोज में हुई फायरिंग के दौरान गोली से घायल कारोबारी की उपचार के दौरान स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में मंगलवार दोपहर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है।

धूमनगंज थाना क्षेत्र के कन्धईपुर गांव निवासी संजीव केशरवानी 40वर्ष पुत्र गनेश प्रसाद केशरवानी दो बेटे और एक बेटी एवं पत्नी रिया केशरवानी का भरणकृपोषण के लिए सब्जी का कारोबार करता था। गौरतलब है कि संजीव केशरवानी अपने साले सुभम केशरवानी निवासी सैदाबाद हण्डिया के दोस्त मनोज निवासी कटरा थाना कर्नलगंज के प्रीतिभोज कार्यक्रम शामिल होने के लिए 20 सितम्बर की रात कटरा स्तित नूर मिया पार्क में गया। जहां डांस के दौरान विक्की यादव नामक युवक ने अपनी रिवाल्वर से गोली चला दिया। गोली संजीव के पेट में जा धसी। वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोली से घायल संजीव को उपचार के लिए तत्काल स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां उपचार के दौरान मंगलवार दोपहर संजीव की मौत हो गई। चिकित्सकों ने शव को चीरघर भेज दिया। पुलिस ने इस सम्बन्ध में संजीव के परिजनों की तहरीर आरोपित विक्की यादव निवासी कटरा के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस कहना है कि अब उसकी मौत हो गई है तो धारा बदल दी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment