फाल्गुन की अमावस्या पर करें फिटकरी का उपाय, दूर होगी आर्थिक तंगी,

हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि को बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। वहीं पंचांग के अनुसार हर माह के कृष्ण पक्ष की पन्द्रहवीं तिथि को अमावस्या के नाम से जाना जाता है। अमावस्या के दिन पितरों की पूजा करने का विशेष महत्व माना जाता है। इस साल 10 मार्च को फाल्गुन मास की अमावस्या तिथि मनाई जाएगी। अमावस्या के दिन गंगा स्नान का विशेष महत्व है। गंगा स्नान करते समय मां गंगा के 108 नामों का जाप भी करना चाहिए। अब ऐसे में अगर किसी व्यक्ति के जीवन में कोई परेशानी चल रही है तो आप अमावस्या के दिन कुछ ऐसे उपाय हैं। जिन्हें अपनाकर काफी लाभ हो सकता।

फिटकरी के उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार फाल्गुन अमावस्या की रात को फिटकरी को अपने हाथ में लें और इसे लेकर पूरे घर के कमरों में दिखाएं। आखिर में उसे काले कपड़े में बांधकर अपने मेन गेट के दरवाजे पर टांग दें। इससे नकारात्मक उर्जा से छुटकारा मिल सकता है और जीवन में चल रही परेशानियों से निजात मिल सकता है।

काले तिल का उपाय

फाल्गुन अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में डुबकी लगाएं और इस दिन काले तिल का दान जरुर करें। ऐसा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिल सकता है।

पितृदोष से मिलेगा छुटकारा

अगर आप पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो फाल्गुन अमावस्या के दिन गाय के गोबर से बने उपले पर शुद्ध घी और गुड़ मिलाकर पूरे घर में दिखाएं। इससे पितृदोष की समास्या को दूर होती है।

इसके अलावा आप अमावस्या के दिन सारसों के दाने दान करेंगे तो आपको कई लाभ मिलेगा और आपके घर में सुख-समृद्धि प्राप्त होगी।

Related posts

Leave a Comment