प्रयागराज।सरकार द्वारा निजी स्कूलों में 15 प्रतिशत फीस बढ़ाने से आक्रोशित अभिभावकों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश अभिभावक एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में जिला अधिकारी प्रयागराज के कार्यालय मे नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह को ज्ञापन देकर बढ़ी हुई फीस वापस लेने की मांग की उपरोक्त सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपते हुए विजय गुप्ता ने कहा कि किताब और कॉपी का रेट चार गुना बढ़कर बेचा जा रहा है। स्कूल से ड्रेस जूता और मौज खरीदना है। शिक्षा माफियाओं के दबाव में आकर स्कूल प्रशासन हर वर्ष 15% फीस वृद्धि की है। वह किसी भी तरह से ठीक नहीं है आम आदमी की कमर टूट गई जो अभी तक सम्भल नहीं सके, फीस वृद्धि के कारण लोगों को अपने बच्चों को शिक्षित करने में असहजता होगी इसलिए शासन को फीस वृद्धि के निर्णय पर पुनः विचार करके उसे वापस लेना चाहिये। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सर्वश्री बृजेश निषाद सोनी अग्रहरि प्रदीप श्रीवास्तव प्रमोद गुप्ता रानी केसरवानी विकास अग्रहरि रेखा गुप्ता राजकुमार जायसवाल प्रदीप यादव संगीता केसरवानी कमलेश सिंह अखिलेश मिश्रा आदि अभिभावक शामिल रहे।
Related posts
-
इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं कॅरियर तो यहां जानें BE और BTech में अंतर
लाखों की संख्या में छात्र इंजीनियरिंग में अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं। लेकिन छात्रों के जहन... -
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,...