बढ़ने लगा जल स्तर टीम ने सोरांव के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

मुख्य संवाददाता

प्रयागराज ! लगातार हो रही बारिश और बैराजों से छोड़े गए पानी के कारण गंगा और यमुना का जल स्तर बढ़ने लग रहा है। हालांकि अभी जलस्तर खतरे के निशान (84.73 मी.) से नीचे है। फिर भी स्थिति का जायजा लेते हुए और हालातों पर काबू बनाए रखने के लिए एनडीआरएफ की टीम ने सोरांव तहसील के बाढ़ संभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।

यह क्षेत्र गंगा जी के बाढ़ के पानी से होते हैं प्रभावित

फाफामऊ कछारी क्षेत्र, बेला कछार, शांतिपुरम, फतेहपुर कछार, छपरी, महाराजपुर, मुबारकपुर कौड़िहार आदि क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए एनडीआरएफ की टीम प्रशासन के साथ इलाके में पहुंची। टीम कमांडर जगदीश राणा निरीक्षक, मार्कंडेय यादव सहायक उपनिरीक्षक और उनकी टीम ने इलाके का दौरा करते हुए लोगों को बाढ़ से बचाव और करोना महामारी से अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए दिशा निर्देश दिए। टीम ने पुनर्वास केंद्रों का भी निरीक्षण किया जहां पर डूब प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को अस्थाई व्यवस्था की गई है। कोविड संक्रमण को देखते हुए पुनर्वास केंद्रों की व्यवस्था की गई है। इस दौरान मौके पर तहसील के अधिकारी श्री अनिल चतुर्वेदी, उप जिलधिकारी, राजस्व निरीक्षक श्री शिवशंकर पटेल और ग्रामों के लेखपाल मौजूद रहे।

प्राथमिक उपचार और करोना महामारी से बचाव का दिया प्रशिक्षण

टीम ने बाढ़ जैसे हालातों के दौरान होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं और कोरोना महामारी से बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। कोरोना महामारी से बचाव के लिए टीम ने बताया कि सर्दी, सुखी खांसी, बुखार, शरीर में दर्द होना, सूंघने की क्षमता का ह्रास हो जाना, सांस लेने में अत्यधिक तकलीफ होना आदि इसके लक्षण है इस बीमारी से स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए चेहरे पर मास्क लगाकर, सामाजिक दूरी अपनाते हुए हाथों को बार-बार साबुन से धोएं। विटामिन सी युक्त आहार व फल ग्रहण करें।योगाभ्यास, श्वास संबंधी कपालभाति, भस्त्रिका प्राणायाम इत्यादि तरीकों से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है।
*घरेलू चीजों से बनाएं बाढ़ बचाव उपकरण*
बाढ़ से बचाव के लिए इंप्रोवाइज तरीके से घर के घरेलू सामानों से बोतल राफ्ट बनाना,थर्माकोल से लाइफ जैकेट बनाना, बंबू से राफ्ट बनाना, प्लास्टिक के कैन और टायर की ट्यूब इत्यादि से फ्लोटिंग डिवाइस बनाने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।

टीम में मौजूद रहे

प्रशिक्षण टीम में रेक्युयर सौरव सरोज, नितिन, विनोद, सतिंदर और दीपक मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment