इस महीने की शुरुआत में मस्तिष्काघात के बाद अस्पताल में भर्ती कराई गईं बॉलीवुड और टीवी की अनुभवी अभिनेत्री सुरेखा सीकरी की तबियत में सुधार हो रहा है और फिलहाल वह मुंबई में अपने घर पर हैं। अभिनेत्री के एजेंट विवेक सिधवाणी ने यह जानकारीदी। सिधवाणी नेबताया कि 75 वर्षीय सीकरी को इस सप्ताह की शुरुआत में अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।उन्हें आठ सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने पीटीआई-को बताया, “उनकी तबियत में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने उपचार के साथ फिजियोथेरापी भी शुरु कर दी है। उन्हं पूरी तरह ठीक होने में थोड़ा समय लगगा।’’ उन्होंने कहा, “वह काम पर वापस जाना चाहती हैं। लेकिन काम करना शुरु करने में उन्हें अभी तोड़ा समय लगेगा।”सीकरी को तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। उन्हें ‘तमस’, ‘मम्मो’, ‘सलीम लंगड़े पर मत रो’, ‘जुबैदा’ और ‘बधाई हो’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के लिये जाना जाता है। वह चर्चित टेलीविजन धारावाहिक ‘बालिका वधू’ में भी थीं। उन्होंने फिल्म, टीवी, रंगमंच और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे नेटफ्लिक्स के लिए भी काम किया है।
Related posts
-
सामंथा प्रभु ने अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात की
तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की सबसे प्रतिभाशाली और प्रशंसित अभिनेत्रियों में से एक सामंथा रूथ प्रभु अक्सर... -
कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल का निधन, परिवार ने जारी किया बयान,
कंटेंट क्रिएटर और इन्फ्लुएंसर मीशा अग्रवाल का गुरुवार को उनके 25वें जन्मदिन से ठीक दो दिन... -
मुस्लिम होने के नाते मैं हिंदुओं से माफी मांगती हूं’,- Hina Khan
अभिनेत्री हिना खान ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख और...