बिहार में 16 हजार करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्य बिहार में आगामी 10 दिनों में 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे। सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में बताया। उन्होंने बताया कि विकास की इन विभिन्न परियोजनाओं से आधारभूत संरचना बेहतर होगी और बिहार के लोगों को फायदा होगा। उन्होंने बताया कि ये परियोजनाएं एलपीजी पाइपलाइन, एलपीजी बॉटलिंग प्लांट, नमामि गंगे के तहत सीवेज निस्तारण संयंत्र, जलापूर्ति योजना, नदी के तटों का विकास करने की परियोजना, नयी रेलवे लाइन, रेलवे पुल, विभिन्न खंडों का विद्युतीकरण और राजमार्ग तथा पुलों के निर्माण से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इन कार्यक्रमों के दौरान राज्य के लोगों से भी संवाद करेंगे। एक सूत्र ने बताया, ‘‘इन परियोजनाओं की लागत 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है, इसलिए कोविड-19 के समय में सरकारी खर्च से विकास को बढ़ावा मिलेगा।’’ बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होना है।

Related posts

Leave a Comment