आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में अंपायर के कुछ फैसले हैरान करने वाले थे। ऐसा ही कुछ एशेज सीरीज के पहले मैच में भी देखा गया, जब अंपायर ने बेन स्टोक्स की उसी गेंद को नो बाल करार दिया, जिस गेंद पर उनको विकेट मिला। यहां तक कि उसी ओवर की पहली तीन गेंद भी नो बाल दी जा सकती थीं, लेकिन अंपायर ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।दरअसल, बेन स्टोक्स ने क्रिकेट की दुनिया में वापसी की है और उन्होंने पहली बार जब गेंद को संभाला तो उनके सामने डेविड वार्नर थे। वार्नर को जो पहली गेंद अपने ओवर की बेन स्टोक्स ने फेंकी वो नो बाल थी, लेकिन मैदानी अंपायर के अलावा थर्ड अंपायर ने इस पर कोई आपत्ति नहीं जताई। वहीं, जब दूसरी गेंद उन्होंने फेंकी तो इस पर चौका गया और इस बार भी गेंद नो बाल थी, क्योंकि उनका पैर क्रीज से बाहर था। तीसरी गेंद भी नो बाल थी।बेन स्टोक्स ने अपने पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर डेविड वार्नर को क्लीन बोल्ड कर दिया। हालांकि, अंपायर ने इसे नो बाल करार कर दिया। हैरान करने वाली बात ये नहीं थी कि गेंद नो बाल थी, बल्कि हैरान करने वाला विषय ये था कि जब पहली तीन गेंद नो बाल थीं, तो उन्हें नो बाल क्यों करार नहीं दिया गया। अगर स्टोक्स को पहले ही इस बात की जानकारी हो जाती कि उनका पैर आगे जा रहा है तो वे पैर को पीछे रखते और टीम को विकेट मिलता।
Related posts
-
वो मुझे टीम से निकालना चाहता है’, पुजारा ने किस पर साधा था निशाना? पत्नी ने खोले राज
भारतीय क्रिकेट की ‘दीवार’ कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा भले ही भारतीय टीम का हिस्सा नहीं... -
विजय रथ पर सवार मुंबई को रोकने उतरेगी रॉयल्स, वैभव का बोल्ट-बुमराह से सामना; संभावित-11
राजस्थान रॉयल्स की नई सनसनी 14 वर्षीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी गुरुवार को जब जयपुर में अपने... -
चेन्नई प्लेऑफ से बाहर, पंजाब ने चार विकेट से हराया; चहल के बाद श्रेयस-प्रभसिमरन चमके
युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के बाद प्रभसिमरन सिंह और श्रेयस अय्यर की अर्धशतकीय पारी के...