ब्रिटेन में चीनी दूतावास ने अपने राजूदत के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अश्लील (पॉर्नोग्राफिक) पोस्ट के लाइक होने की जांच करने की मांग की है। मानवाधिकार के पैरोकार एक व्यक्ति ने बुधवार को ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था जिसमें यह दिख रहा था कि चीनी के राजदूत लियू शियाओमिंग ने संबंधित पोस्ट को लाइक किया है। दूतावास ने इस पर तुरंत प्रतिक्रिया करते हुए बुधवार रात को एक बयान साझा किया। इसमें कहा गया, हाल में चीन विरोधी कुछ तत्वों ने राजदूत लियू शियाओमिंग के ट्विटर अकाउंट को निशाना बनाया और लोगों को धोखा देने के लिए कुत्सित तरीका अपनाया।दूतावास ने ट्विटर कंपनी को इसकी जानकारी दी है और उससे अपील की है कि वह इसकी विस्तृत जांच करे और इस मामले को गंभीरता से देखें। ट्विटर ने इस पर टिप्पणी से इनकार किया है। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों की तरह ट्विटर पर भी चीन में प्रतिबंध हैं। चीन के अधिकारी, खास तौर पर विदेश मंत्रालय के अधिकारी हाल में ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया पर चीन के आधाकारिक स्थिति की पैरोकारी करने और मानवाधिकार पर आलोचना का जवाब देने के लिए आए हैं।
Related posts
-
अपने लफड़े में हमें मत फंसाओ, पाकिस्तान को हथियार देने से पलट गया तुर्की
भारत के एक्शन से बौखलाया पाकिस्तान इस वक्त जो मन में आया बोल रहा है। चीन... -
कश्मीर हमले में हुई NATO की एंट्री, अपना सबसे खूंखार रॉकेट भारत भेज दिया
भारत पाकिस्तान के बढ़ते तनाव के बीच एक और सामरिक फायदा भारत को मिल रहा है।... -
खौफजदा शहबाज की हालत हुई खराब, अस्पताल में कराना पड़ा एडमिट
उरी, पठानकोट, पुलवामा, पहलगाम भारत ने बहुत सब्र दिखा लिया। देश का बहुत खून भी बह...