जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर बाजार निवासी ओम प्रकाश जायसवाल का परिवार भय एवं दहशत के साये में जी रहा है, क्योंकि बाजार के ही विकास मौर्य सहित अन्य लोगों द्वारा किये गये ताण्डव से पूरा परिवार सहमा हुआ है। वहीं घटना के दो दिन बीतने के बाद भी मुकदमा न लिखा जाना हमलावरों का हौंसला बढ़ा रहा है। मालूम हो कि उक्त बाजार निवासी ओम प्रकाश जायसवाल के पुत्र विक्की जायसवाल व आकाश जायसवाल बीते 10 मार्च की शाम लगभग 5 बजे बाजार में स्थित शिव मंदिर पर प्रसाद लेने गये थे जहां विकास मौर्य नामक दबंग युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर विक्की व आकाश को जमकर पीट दिया। इतना ही नहीं, जानकारी होने पर जब परिजनों ने पुलिस को अवगत कराया तो विपक्षियों ने घायलों के पिता ओम प्रकाश, चाचा संतोष जायसवाल व दादा मिठाई लाल पर भी हमला कर दिया। हद तो तब हो गयी जब लाठी, डण्डे, धारदार हथियार से लैस हमलावरों ने घर के सामने खड़ी स्कूटी नम्बर यूपी 62 बीबी 1373, पिकप जीप नम्बर यूपी 50 एटी 8003 के अलावा दुकान के सामने रखे इलेक्ट्रानिक कांटे, बर्तन, कुर्सी आदि को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही जाते समय लाखों रूपये के बर्तन आदि भी उठा ले गये। पुलिस ने घायल पक्ष के 2 एवं हमलावर पक्ष के 3 लोगों को हिरासत में लेकर शान्ति भंग में चालान करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लिया लेकिन घायल पक्ष अब भी भय एवं दहशत के साये में जी रहा है। घटना के दो दिन बीतने के बाद भी अभी तक हमलावरों के खिलाफ मुकदमा न लिखा जाना जहां विपक्षियों का मन बढ़ा रहा है, वहीं घायल पक्ष न्याय के लिये भटक रहा है। वैसे घायल पक्ष ने दीपचन्द मौर्य पुत्र स्व. कान्ता प्रसाद मौर्य, विकास मौर्य व विशाल मौर्य पुत्रगण पप्पू मौर्य, सत्यम मौर्य पुत्र दीपचन्द मौर्य और आदर्श मौर्य पुत्र अजय मौर्य निवासी खानपुर बाजार थाना सरायख्वाजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिये थाना पुलिस को लिखित रूप से अवगत करा दिया है।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...