नवाबगंज।भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ता लगातार खुशी मना रहे है भाजपा नेता व सांसद मीडिया प्रभारी उमेश तिवारी ने नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने डीजे साथ जुलूस निकालकर फाफामऊ प्रत्याशी गुरु प्रसाद मौर्या की फाफामऊ से जीत व उत्तर प्रदेश में भाजपा की प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनने पर खुशी मनाई।इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम मोदी योगी जिन्दाबाद भारत माता की जय बीजेपी जिन्दाबाद आदि नारे भी जम कर लगाए तथा मिठाई खिलाकर एक दूसरे का मुँह मीठा कराया।इस अवसर पर भाजपा नेता उमेश तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने जाति पाति के बंधन से मुक्त होकर योगी और मोदी के विकास कार्यों व सुशासन पर फिर भरोसा जताते हुए दोबारा सरकार बनाई है डबल इंजन की सरकार में फिर उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी।इस अवसर पर मुख्य रूप से गुड्डू राजा, विनोद पटेल,लवकुश पटेल,अंकुश,प्रमोद पाण्डेय, सीटू बाबा, राकेश पटेल,नितेश शर्मा,सागर पटेल,गणेश सेठ,काजू,दीपू,रिशू, कुटुन्नू,राजकुमार, राकेश ,सुरेन्द्र, उत्तम तिवारी,गुड्डू दुबे,अभिषेक मिश्रा, भोला पाण्डेय,चन्दन,कुलदीप,प्रिंस गिरी, महेश,दीप चन्द्र, बबलू,घनश्याम,बब्बू दीपू,कल्लू,संजय राजू,रेखा,आदि मौजूद रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...