योगी सरकार ने जिस तरह से माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाया उससे जनता ने बीजेपी को वोट किया है-सिद्धार्थ नाथ सिंह
सरकार बनने पर अभी जो माफिया और अपराधी बचे हैं उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा-सिद्धार्थ नाथ सिंह
प्रयागराज 8 मार्च,2022। यूपी विधानसभा चुनाव में सभी चरणों का मतदान पूरा होने के बाद एग्जिट पोल में भाजपा गठबंधन की सरकार बनती दिख रही है। एग्जिट पोल में बीजेपी सरकार बनने को लेकर भाजपा भी उत्साहित है। योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि एग्जिट पोल ट्रेंड बताते हैं और यूपी में निश्चित तौर पर पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि बीते 5 साल में बीजेपी ने जनता के हित में जो कार्य किए हैं। उसको देखते हुए ही जनता ने बीजेपी के कामकाज पर ईवीएम मशीन के बटन को दबाया है। उन्होंने कहा कि 2017 में बीजेपी की सरकार बनने के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाया। जिनके नेतृत्व में प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास किया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा की केमिस्ट्री जनता के साथ थी जबकि अन्य दल गणित में लगे थे। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के एग्जिट पोल को नकारने के सवाल पर कहा है कि अखिलेश यादव बुरी तरह से चुनाव हार रहे हैं। वहीं चुनाव हारने पर ईवीएम पर सवाल खड़े करने को लेकर कहा है कि समाजवादी पार्टी चुनाव हारेगी तो ईवीएम पर सवाल जरूर खड़े करेगी। लेकिन यह देखना प्रशासन का काम है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने जिस तरह से माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलाया उससे जनता ने बीजेपी को वोट किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का बुलडोजर तैयार है और सरकार बनने के बाद 11 मार्च से फिर से बुलडोजर माफियाओं के खिलाफ चलेगा। उन्होंने कहा कि अभी जो माफिया और अपराधी बचे हैं उन्हें कतई बख्शा नहीं जाएगा।
राजापुर आवास पर शहर पश्चिमी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ जनता के मन को अपने नेता से रूबरू कराते रहे। शहर पश्चिमी में विकास की नई पहचान मिलने एवं कानून राज,माफिया अतीक अहमद और उनके गुर्गों के तांडव और आतंक से मुक्ति के कारण मतदाताओं ने कमल के फूल पर बटन दबाया है,कार्यकर्ताओं ने भारी मतों से जीत के चर्चाएं करते रहे है।जनता के जनादेश का फैसला 10 मार्च को सुबह 9 तक रुझान के परिणाम के साथ आ रहा है।जल्द इंतजार की घड़ी खत्म होगी।
इस मौके पर पवन श्रीवास्तव रामजी शुक्ला संजय कुशवाहा राम लोचन साहू अजय त्रिपाठी विक्रम सिंह पटेल श्री प्रकाश तिवारी शिव भारतीय विजय श्रीवास्तव मोहम्मद अख्तर अभिषेक सिंह ज्ञानेंद्र मिश्रा मनोज पांडे शिव मोहन साहू जितेंद्र सिंह नंदू पासी अरुण दुबे पवन मिश्रा दिग्विजय सिंह संदीप शर्मा कौशिकी सिंह सुधांशु पाठक शुभम पांडेय,मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी उपस्थित रहे।