लालगोपालगंज । विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत होने पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा जगह-जगह समर्थकों ने जश्न मनाया वहीं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी गई अबीर गुलाल उड़ा कर जश्न मनाया स्थानीय कस्बे में सुबह से ही परिणाम जानने के लिए लोग समाचार चैनलों पर जमे रहे इंटरनेट मीडिया पर भी सुबह से शाम तक लोग पल-पल की अपडेट लेते रहे। शाम को जीत का परिणाम घोषित होते ही स्थानीय कस्बे के मुख्य हनुमान चौराहे पर राहुल केसरवानी अजीत गुप्ता ननके मोदनवाल की अगुवाई में सैकड़ो भाजपाइयों ने जीत का जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए पटाखे आतिशबाजी की तथा एक दूसरे को लड्डू खिलाकर खुशी का इजहार किया। फाफामऊ विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला सुबह से ही चलता रहा 2017 के चुनाव में यहां से भाजपा जीती थी फाफामऊ सीट से भाजपा ने इस बार ग्रुप प्रसाद मौर्य को टिकट दिया था समाजवादी पार्टी में अंसार अहमद कांग्रेसमें दुर्गेश पांडे को उतारा था फाफामऊ विधानसभा सीट के वोटों की गिनती शुरू होते हैं भाजपा के गुरु प्रसाद प्रदेश में चल रहे थे। इस दौरान रामजाने केसरवानी रंजीत मौर्य असीस केसरवानी के साथ ही सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक मौजूद रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...