मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर होने वाले आगामी विधानसभा उपचुनाव को गुरूवार को भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हमारी तैयारियां बेहतर है। उन्होंने कहा कि सेक्टर और बूथ स्तर पर हमारे कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से काम कर रहे हैं। हमारे कार्यक्रम और चुनावी तैयारियां बूथ से भी निचले स्तर तक सक्रियता से काम करें, इसके लिए हम विशेष कार्ययोजना के साथ जुट जाएं। विधानसभा स्तर पर राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक नेताओं के प्रवास भी शुरू हो रहे है। जिसकी तैयारियों में हमें जुटना है। बैठक में केन्द्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते एवं चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने भी मार्गदर्शन दिया।प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस ने 15 महीने में जनता से जो वादाखिलाफी की उसे जनता तक पहुंचाने का काम हमें करना है। साथ ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने गरीब, किसान और महिला वर्ग के लिए जो काम किए और जो जनहितैषी निर्णय लिए है उन्हें नीचे तक पहुंचाने का काम करना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भ्रम और झूठ का सहारा चुनाव में लेती है, इन उपचुनाव में भी कांग्रेस जनता को भ्रमित करेगी। हमें जनता को सच और तथ्य से अवगत कराना है। कांग्रेस को बेनकाब करने का काम हमें करना है।
Related posts
-
जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार, कैबिनेट बैठक में लिया गया बड़ा फैसला
केंद्र की मोदी सरकार ने फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल... -
Akshay Tritya पर PM Modi का आया बयान, कहा विकसित भारत को नई ताकत दे
देश भर में अक्षय तृतीया के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।... -
देश की भावनाओं को समझकर राष्ट्र की सुरक्षा के लिए सही कदम उठाएं प्रधानमंत्री: खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से...