होलागढ़/ प्रयागराज।
विधान सभा फाफामऊ से भाजपा प्रत्यासी गुरू प्रसाद मौर्य ने अपने सहयोगियों के साथ सिंहगढ़ व रामगढ़ जीतपुर नेवादा आदि के गांवों में घर घर जाकर लोगो से मिले और खुद के लिये समर्थन मांगा।व एक बार पुनः योगी जी को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए नेवादा में पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद तिवारी के नेतृत्व मव एक नुक्कड़ जनसभा किए जिसमे भाजपा के द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख करते हुए अपील किए कि जो भी कार्य अधूरा है सरकार बनने के बाद अवश्य पूरा किया जाएगा।उक्त अवसर पर प्रधान संघ के अध्यक्ष राकेश पाण्डेय के साथ दर्जनों गांव के वर्तमान व निवर्तमान प्रधान व भाजपा के पूर्व गंगापार अध्यक्ष कन्हैया लाल पांडेय के साथ भाजपा के पदाधिकारी व सैकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।