प्रयागराज ।दारागंज के धकाधक चौराहे पर पथ संचलन में गुलाब जल के साथ केसर तिलक से स्वागत। प्रयागराज सेवा समिति एवं भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के महानगर संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया एवं क्षेत्रीय नागरिकों के द्वारा चौराहे पर जब स्वयंसेवक गण गाजे-बाजे के संग भारत माता की जय का नारा लगाते हुए निकले, उसी समय उन पर गुलाब जल पुष्प वर्षा और केसर तिलक लगाकर सभी का स्वागत पंडित धर्मराज पाण्डेय राजेश केसरवानी किरण शर्मा, मृत्युंजय तिवारी ,अशोक चौरसिया, राजू कंट्रोल, शंकर शर्मा, प्रभु राज पाण्डेय,आदि के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया पथ संचलन में संजय पांडे, प्रदीप ,कमलेश , संजय केसरवानी, श्याम शंकर चोटी पंडित, जितेंद्र गौड़, आदि के द्वारा उत्कृष्ट पथ संचलन का प्रदर्शन किया गया ।यह पथ संचलन मध्य दारागंज स्थित धकाधक चौराहा से होते हुए, भगवान माधव मंदिर ,निराला चौराहा ,मोरी से वापस प्रयाग स्टेशन से जीटी रोड होते हुए डॉ प्रभात शास्त्री मार्ग से, नाग वासुकी के पास से, जहां से आरंभ हुआ था वहीं पर समाप्त हुआ, आरंभ में स्वयंसेवकों के द्वारा संघ गीत गाया गया, और भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात पथ संचलन शुरू हुआ।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...