प्रयागराज । भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ ,प्रयागराज महानगर के संयोजक तीर्थराज पाण्डेय बच्चा भैया एवं वार्ड 89 भाजपा की पार्षद प्रत्याशी श्रीमती अनुपमा पाण्डेय के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी व क्षेत्रीय नागरिकों ने भगवान वेणी माधव मंदिर दारागंज में, वैदिक मंत्रोचार ,घंटा घड़ियाली, शंखनाद से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया और भगवान माधव से उनके दीर्घायु की कामना की गई। उक्त अवसर पर , पंडित ध्रुव राज पाण्डेय, केसी पाण्डेय, भाजपा नेता, मृत्युंजय तिवारी, चुनाव संयोजक, अवधेश गुप्ता, राघवेंद्र कुशवाहा, मीडिया प्रभारी श्री राजेश गुप्ता, कमलेश सिंह ,गोलू चौरसिया, पलक निषाद, उदयन पाण्डेय मस्ती भैया, डॉक्टर संजय पाण्डेय वेदांती पाठक, अयोध्या प्रसाद पाण्डेय, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, मिथिलेश निषाद, मंदिर के पुजारी सर्वदा तिवारी आदि लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...