भोपाल में ज्योतिरादित्य का भव्य स्वागत

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए मध्यप्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के लिए वह स्वयं को भाग्यशाली मानते हैं। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वह उनके लिए पूरे दिल से मेहनत करेंगे। भाजपा में शामिल होने के बाद पहली दफा भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा, ‘‘जिस संगठन, जिस परिवार में मैंने बीस साल बिताएं हैं। मेरे मेहनत, लगन, संकल्प के साथ अपना खून और पसीना वहां दिया। उस सब को छोड़कर मैं अपने आप को आपके हवाले कर रहा हूं।’  उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा में शामिल होने के लिए मैं अपने का भाग्यशाली मानता हूं। पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने इस पार्टी के दरवाजे मेरे लिए खोल दिए।’’ उन्होंने कहा कि वह अपने साथ केवल एक चीज लाए हैं और वह है उनकी कड़ी मेहनत।इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि अगर प्रदेश में दो नेता है जो शायद अपने कार में AC ना चलाएं, वह केवल शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया है। मेरी आशा है कि आप एक हैं और हम एक हैं और जब एक और एक मिल जाए तो दो नहीं बल्कि 11 होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह कभी ना थकने वाले सीएम रहे हैं। सिंधिया ने कहा कि पक्ष और विपक्ष में कभी मतभेद नहीं होना चाहिए। सिंधिया ने कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि जो सही होता है वही सिंधिया परिवार का मुखिया सदा बोलता है। उन्होंने याद दिलाया कि जब 1967 में मेरी दादी को संविद सरकार ने सम्मान नहीं दिया तो क्या हुआ था? 1990 में मेरे पूज्य पिता जी के ऊपर झूठा हवाला कांड लगाया गया था तो उस समय क्या हुआ था? और अब मैंने जब जनता की आवाज उठाने का काम किया और कहा कि अगर जनता की बात नहीं सुनी जाएगी तो मैं सड़क पर उतर लूंगा तो मुझे कहा गया कि आप उतर जाओ…सिंधिया ने खुद को सौभाग्यशाली बताते हुए कहा कि मेरी दादी ने जिस पार्टी का अपने खून, पसीने और पूंजी से स्थापना कr, आज उसमें मुझे शामिल होने का मौका मिल रहा है। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जहां आपका एक पसीना टपकेगा वहां ज्योतिरादित्य सिंधिया का 100 पसीना रहेगा।

Related posts

Leave a Comment