मंडलायुक्त ने संपूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष में तहसील कोरांव का निरीक्षण किया

शिकायती पत्रों को देखते हुए सभी शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने को कहा
अटल आवासीय योजना के अंतर्गत कोरांव में बनाए जा रहे विद्यालय का निरीक्षण किया
 प्रयागराज।  मंडलायुक्त  विजय विश्वास पंत  ने  संपूर्ण समाधान दिवस के उपलक्ष में तहसील कोरांव का निरीक्षण किया। उन्होंने जन सुनवाई के दौरान प्राप्त कई शिकायती पत्रों को स्वयं देखते हुए सभी शिकायतों के शीघ्र निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस टीम को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
तत्पश्चात उन्होंने अटल आवासीय योजना के अंतर्गत तहसील कोरांव में बनाए जा रहे विद्यालय का निरीक्षण किया तथा वहां किए गए कार्यों की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने विद्यालय को बनाने में इस्तेमाल की जा रही ईंट कि स्वयं जांच परख करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को अभी तक किए गए सभी कार्यों की एक टेक्निकल जांच करा कर उसकी रिपोर्ट उनके समक्ष प्रस्तुत करने को कहा।
उन्होंने विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में पानी की अधिक समस्या होने के कारण एक और टेक्निकल टीम का गठन कर समस्या के निराकरण हेतु क्या उपाय किए जा सकते हैं उस पर काम करने के भी कहा है। इसके अतिरिक्त कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा साइट पर मानक के सापेक्ष कम लेबर लगाए जाने पर उनके बिल से कटौती करने के निर्देश दिए तथा कंस्ट्रक्शन एजेंसी द्वारा कम लेबर लगाए जाने के बावजूद भी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसलटेंसी द्वारा लापरवाही दिखाई जाने पर खासी नाराजगी व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान मंडल आयुक्त को अवगत कराए जाने पर कि सभी कार्य दिसंबर 2022 तक पूर्ण कर लिए जाएंगे उन्होंने अनिवार्य रूप से मासिक लक्ष्य तय करते हुए सारे कार्यों को उस लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण करने के निर्देश दिए। मासिक लक्ष्य की प्रगति रिपोर्ट उनके समक्ष हर माह प्रस्तुत की जाएगी।

Related posts

Leave a Comment