प्रयागराज । रविवार को मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर जिला अपराध निरोधक समिति के सैकड़ो स्वयंसेवकों द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र संगम नोज, गंगा घाटों,पालटून पुलों , हनुमान मंदिर, अरैल ,झूँसी बसअड्डों एवम रेलवे स्टेशनो पर आए हुए श्रद्धालुओं एवम स्नानार्थियों की मुस्तैदी से सेवा में लगे रहे। स्वयं सेवकों द्वारा मेले में दर्जनों भूले भटके लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया एवम कुछ डूबते हुए स्नानार्थियों को जल पुलिस की मदद से बचाया । इसी क्रम में मोबाइल टीमें एक कुलदीपधर के नेतृत्व में विशाल श्रीवास्तव, प्रशांत सिंह, रोहित सिंह यातायात संचालन में एवम दूसरी लक्ष्मी कांत मिश्र जी के नेतृत्व यासीन अहमद ,हलीम,लवेश शर्मा में संगम नोज पर पुलिस प्रशासन के सहयोग में लगी रही। महिला टीम का नेतृत्व सोनिका केसरी, शिवा त्रिपाठी प्रियंका पराशर ने किया, मेजा टीम का नेतृत्व हरिशंकर यादव ,खीरी टीम का नेतृत्व सुभाष चंद्र जायसवाल एवम रामजी सोनी ,युथ टीम नगर फहीम अहमद शेरू , युथ टीम कर्नलगंज का नेतृत्व मोहित सिंह ,यूथ टीम नैनी का नेतृत्व मनीष विश्वकर्मा,अरैल नैनी में टीम रामबाबू सिंह के नेतृत्व में , झूसी में टीम का नेतृत्व आंनद सिंह एवम रमेशचंद्र यादव टीम मुट्ठीगंज का नेतृत्व सचिन केसरवानी ,कीडगंज टीम का नेतृत्व कुणाल जायसवाल ,करेली का नेतृत्व कयाम उद्दीन, रेलवे स्टेशन पर शकील अहमद और युथ टीम फहीम अहमद के नेतृत्व में, कोरांव युथ टीम संदीप कुशवाहा के नेतृत्व मेंअतरसुइया टीम का नेतृत्व निर्मलजीत चड्डा व सरदार हरविन्दर सिंह ने किया। शिविर में मेडिकल कैम्प का आयोजन ,डॉ सुनील कुमार पटेल,डॉ संतोष कुमार यादव,एवम डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया। कैम्प शिविर संचालन में दीपक तिवारी, सतीश चंद्र मिश्र,भावना त्रिपाठी, मनोज कुशवाहा, एस. एम सिंह चमन,संदीप सोनी,राकेश शर्मा, शिवम शुक्ला,अरुण गुप्ता, बच्चा जायसवाल ,अमित गुप्ता, अखिलेश जैन, रूपेश जैन,सुरेश कुमार का विशेष योगदान रहा।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...