मकर संक्रान्ति पर स्वामी वासुदेवानंद करेंगे माघ मेला में प्रवेश

प्रयागराज। जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती मकर सक्रान्ति के दिन अपने रथ पर सवार होकर प्रयाग माघ मेला क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग स्थित अपने शिविर में प्रवेश करेंगे।
शंकराचार्य अपरान्ह 12.30 बजे श्री ब्रह्मनिवास शंकराचार्य मन्दिर, अलोपी बाग प्रयाग से अपने भक्तों और अनुयायियों के साथ प्रस्थान कर भगवान आदि शंकराचार्य मार्ग, शंकराचार्य चैराहा, फोर्ट रोड चैराहा होते हुए त्रिवेणी मार्ग से श्रीराम जानकी मन्दिर, त्रिवेणी बांध से उतर कर पीपे का पुल 3 से गंगाजी पार करके गंगा क्षेत्र में विभिन्न मार्गों से होते हुए त्रिवेणी मार्ग (गंगातट) स्थित श्रीमद्ज्योतिष्पीठ शिविर पहुंचेंगे। यात्रा में सबसे आगे ध्वज, बैनर के पश्चात् श्रीमद्ज्योतिष्पीठ के सभी ब्रह्मलीन शंकराचार्य पीठोद्धारक शंकराचार्य स्वामी ब्रह्मानन्द सरस्वती, स्वामी शान्तानन्द सरस्वती एवं स्वामी विष्णुदेवा सरस्वती के भव्यता से सजाये गये चित्रों वाला रथ होगा, जिसके बाद स्वामी वासुदेवानन्द सरस्वती का रथ चलेगा। माघ मेला शिविर में पहुंचने पर शिविर प्रबन्धक आचार्य अभिषेक मिश्र एवं अन्य भक्तों द्वारा स्वामी वासुदेवानंद की आरती व पूजा करेंगे।

Related posts

Leave a Comment