प्रयागराज।भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में युवा एवं अनुसूचित मोर्चा के कार्यकर्ताओं का जिला स्तरीय बैठक करते हुए संगठन महामंत्री झारखंड धर्मपाल जी ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें बूथों पर युवाओं एवं अनुसूचित समाज के लोगों के साथ बैठक करना है और प्ले कार्ड के माध्यम से केंद्र की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को डिजिटल प्रचार-प्रसार का कार्य करते हुए नए मतदाता सम्मेलन का आयोजन कर मतदाताओं का दिल हमें जीतना है
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि ना कोई छूटे ना कोई हमसे रुठे इस भावना के साथ हम मतदाता के पास जाएं और उनका सम्मान करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को जिताने की अपील करें
बैठक में मुख्य रूप से कुंज बिहारी मिश्रा रमेश पासी राजेश केसरवानी शैलेंद्र मौर्य रोहित पप्पू पांडे राजेश सोनकर सुधाकर पांडे नवीन पटेल पुष्पराज सिंह एवं युवा मोर्चा एवं अनुसूचित मोर्चा के सभी मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे