प्रयागराज । मधुवाचस्पति इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट में तीन दिवसीय सेमिनार का आयोजन कल 11 फ़रवरी से 13 फ़रवरी तक सुनिश्चित है,कल और आज दोनों दिन देश भर से आये वक्ताओं ने विभिन्न विभिन्न विषय पर अपने अपने विषय की जानकारी ऑनलाइन माध्यम से साझा किये, इस आयोजन का उद्देश्य युवा पीढ़ी और स्कूली छात्रों के बीच विज्ञान, तकनीकी और प्रबंधन को प्रोत्साहित करना है, देश भर के आये वक्ताओं की सूची क्रमशः है, डॉ. एकता पाठक मिश्रा, डॉ. शांति चौहान, डॉ. आनंद सिंह, डॉ. शशांक द्विवेदी, डॉ. आशीष रतन मिश्रा, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. हेमलता पंत, डॉ. आरती चौहान दोनों दिनों के सेसन के चेयर पर्सन निम्नवत है, डॉ. रोनाल्ड मनि, डॉ. कुमुद दुबे,डॉ. एस रविचंद्रन, डॉ. ओ पी वर्मा, डॉ. ज्योति वर्मा, डॉ. प्रशांत अंकुर जैन, कार्यक्रम के संचालक डॉ. भाग्यश्री केसरवानी जी और विनि जॉन, वेदह जयसवाल जी ने किया कल 13 फरवरी को पुरुष्कार वितरण समारोह होगा, कार्यक्रम को सफल बनाने में इस कार्यक्रम के सभी लोगो को इसके प्रमुख आयोजको में क्रमशः श्री समर अब्बास और डॉ. शशांक त्रिपाठी जी ने बधाई दिया और कल भी कार्यक्रम से जुड़े रहने की अपील की l ब्लू बर्ड वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष और सेमिनार की सह आयोजक अर्चना राय ने किया।
Related posts
-
शंखनाद से सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार, जानिए धार्मिक और ज्योतिषीय दृष्टिकोण
हिंदू धर्म में शंख को शुभ और पवित्र माना जाता है। धार्मिक अनुष्ठानों में शंख का... -
मई में 6 बड़े ग्रहों का होगा राशि परिवर्तन, जानिए किन राशियों पर होगा इसका असर?
ज्योतिष की दृष्टि से वर्ष 2025 काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। अब अगस्त का महीना ज्योतिष... -
पेरेंट्स को नाम रोशन करते हैं इस मूलांक के लोग, पैसों की कभी नहीं होती है कमी
किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि को जोड़कर मूलांक निकाला जाता है। अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक...