प्रयागराज। लघु व्यापारियो ,पटरी दुकानदारो का दीपावली मेला सिविल लाइन्स पत्थर गिरिजा घर स्थित धरना स्थल पुलिस चौकी के बगल राजकीय इंटर कालेज के मैदान में शुक्रवार को महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, विधायक हर्ष बाजपेई ने रवि शंकर द्विवेदी की मौजूदगी में त्योहारी बजार सिजनल मार्केट का फीता काट कर शुभारम्भ किया। वही लघु व्यापारियो के स्वदेशी मेले में कलकत्ता के कारीगरो द्वारा लक्ष्मी गणेश की निर्मित एक से बढ़ कर एक मिट्टी की मर्तीयो मिट्टी के दिये बंधनबार रंगोली झालर स्वयं सहायता की महिलाओ द्वारा तैयार भगवान के वस्त्र लाई लावा खिलौनो के सुन्दर स्टालो से खरीदारी भी की। इस दौरान परियोजना अधिकारी वर्तिका सिंह अंशुमान गौड़ अनुराग मिश्रा संरक्षक मनोज सेट्टी मार्केट अध्यक्ष अरविंद यादव, रंजीत दास पप्पू साहू, पार्षद नन्द लाल हेला, पार्षद सबीना ,पूर्व पार्षद अमित सिंह, पार्षद शिवा त्रिपाठी, पार्षद रवि शंकर द्विवेदी, आकाश सोनकर आदि दुकानदार लोग मौजूद रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...