महापौर द्वारा 2 करोड़ की लागत से निर्मित सड़क, नाली, पटरी का शिलान्यास किया गया

प्रयागराज ।  महापौर  अभिलाषा गुप्ता नन्दी   नगर निगम प्रयागराज के विकास कार्यो  रोड, सड़क, पटरी एवं नाली कार्य का शिलान्यास/उदघाटन किया और जलकल प्रयागराज द्वारा दो निर्मित समरेबल का उदघाटन । इसके साथ 60 फिट रोड का नाम बदलकर शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद मेजर विजित कुमार सिंह मार्ग से रखा गया  जिसका लोकार्पण उ.प्र सरकार के मंत्री  सिदार्थनाथ सिंह  एवं  महापौर द्वारा किया गया । जिसमे लगभग 2 करोड़ रुपये व्यय किया गया ।
1) वार्ड 58  मोहतसिंगंज हीवेट रोड यामाहा शोरूम से प्रमोद, मंदिर तक सीसी रोड का निर्माण कार्य ।
2) वार्ड 58 मोहतसिंगंज मे चंदन के मकान से हेमंत के मकान तक सीसी सड़क का निर्माण कार्य ।
3) वार्ड नंबर 43 अंतर्गत क्षतिग्रस्त शौचालय का मरम्मत कार्य ।
4) वार्ड 43 गढ़ी कला मलीन बस्ती मकान नंबर 79 लक्ष्मण के मकान होते हुए जसवंत के मकान तक सीसी रोड का सुधार कार्य  ।
5) वार्ड 69 अंतर्गत नगरी स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले मार्ग का सुधार कार्य व कच्ची पटरी तथा नाली का निर्माण कार्य ।
6) वार्ड 79 के अंतर्गत मकान नंबर 226 से बैदन टोला पार्क व नन्हे बिरयानी की दुकान से बैढन टोला मस्जिद तक निर्माण कार्य ।
7)  नखास कोहना खलीफा मंडी की समस्त आंतरिक गलियों का सी.सी. द्वारा निर्माण कार्य ।
8) वार्ड 48 के अंतर्गत नकास कोहना तिराहा से जामा मस्जिद तक नाला मरम्मत व कवर्ड का कार्य ।
9) वार्ड 43 अंतर्गत हमाम गली की समस्त आंतरिक गलियों का सुधार कार्य ।
10) वार्ड 48 अंतर्गत ठाठेरी बाजार में रहमान स्वीट हाउस से जामा मस्जिद तक सड़क की साइड पटरी व नाली निर्माण कार्य ।
11) वार्ड 67 अंतर्गत जॉनसनगंज में आंध्रा बैंक से लेकर म न 162 तक मनीष डिश से भोंदू जलेवी के आवास वाली व नाली का निर्माण कार्य ।
12) नखास कोहना क्षेत्र में जलकल प्रयागराज द्वारा निर्मित समरेबल का उदघाटन ।
13) गढ़ी सराय  हमाम गली में जलकल प्रयागराज द्वारा निर्मित समरेबल का उदघाटन ।
       इस अवसर पर पार्षद अखिलेश सिंह, पार्षद कुसुमलता, पार्षद जिया उबैद खान, पार्षद तस्लीम उद्दीन, पार्षद अनीश अहमद, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा, किशोरी लाल जायसवाल एवं गौरव गुप्ता, महिला मोर्चा मण्डल शिखा खन्ना, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, क्षेत्रीय सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी, पार्षद दीपक कुशवाहा, पार्षद मोइन उद्दीन, पार्षद मिथलेश सिंह, नितिन केसरवानी, काशीक्षेत्र सह-संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ अरुण केसरवानी, व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप केसरवानी, अजय चौरासिया, अनूप अग्रवाल, धर्मेन्द्र केसरवानी, अजय अग्रहरि, नीरज साहू, भानु दुबे, राजेश शर्मा, पंकज गुप्ता, आशीष जायसवाल, मण्डल मंत्री सुमित वैश्य, शुभम केसरवानी, प्रीति सहाय, सुनीता चोपड़ा, गुड्डू सिंह, उपाध्यक्ष युवा मोर्चा बचपन गुप्ता, सत्या सिंह, हनीफ खान, तारिक़ इम्तियाज, नगर अभियंता ए. के. सिंह, अवर अभियंता दद्दू सिंह, महाप्रबंधक जलकल हरिशचन्द्र वाल्मीकि, अधिशासी अभियंता पुरुषोत्तम, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष, कार्यकर्ता एवं क्षेत्रनिवासी आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment