प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र श्री जगदीश भगवान मंदिर चौराहा पर महापौर गणेश केसरवानी ने नवीन निःशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया। यह प्याऊ पंडित राजेश पाठक एवं उनकी टीम के सहयोग से स्थापित किया गया है।
इस मौके पर महापौर ने कहा कि भीषण गर्मी में शुद्ध और ठंडे पानी की व्यवस्था तीर्थयात्रियों के लिए अत्यंत आवश्यक है। “यह प्याऊ तीर्थयात्रियों, राहगीरों, दुकानदारों और स्थानीय निवासियों के लिए बड़ी राहत प्रदान करेगा। नगर निगम शहर के अन्य क्षेत्रों में भी ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है,”
उद्घाटन कार्यक्रम में पार्षद अनुपमा पांडेय, राजेश पाठक, भरत निषाद, तीर्थराज पांडेय, विपिन त्रिपाठी, सुभाष चंद्र वैश्य, मुन्ना सिंह, राजेश केसरवानी, विशाल गुप्ता और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे। महापौर ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि प्याऊ की साफ-सफाई और देखभाल में सभी आगे आएं, जिससे यह सुविधा लंबे समय तक उपयोगी बनी रहे।