महापौर ने बहादुरगंज स्थित मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर में पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुई

प्रयागराज। सोमवार को भगवान शिव के परम भक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा काशी विश्वनाथ मंदिर में बने कॉरिडोर के शिलान्यास के अवसर पर प्रयागराज बहादुरगंज स्थित मनोकामना पूर्ति शिव मंदिर में भाजपा महिला मोर्चा, मुठ्ठीगंज के तत्वाधान में पूजन कार्यक्रम एवं भजन का आयोजन हुआ। साथ ही साथ परिसर में दीप जलाकर मनाया गया गया , जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रयागराज महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी उपस्थित रही। महापौर प्रयागराज ने अपने हाथों से लोगो मे प्रसाद वितरण भी वितरण किए । महापौर प्रयागराज ने कहा हिंदू समाज के लिए एक उत्सव है और आज देश के प्रत्येक घरों में दीप जलाकर यह उत्सव संपूर्ण भारत में मनाया जा रहा है । अलौकिक, अद्भुत और अकल्पनीय…श्री काशी विश्वनाथ धाम का ऐसा भव्य रूप शायद हमनें कभी अपने सपने में भी नहीं सोचा होगा , जो आज साकार हुआ है । आप सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं ।
        इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक/भाजपा महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष स्वाति गुप्ता, मंडल अध्यक्ष भाजपा किशोरी लाल जायसवाल अवाम दिनेश विश्वकर्मा, मण्डल अध्यक्ष गीता श्रीवास्तव एवं सुमन गुप्ता,  नामित पार्षद अनूप मिश्रा, क्षेत्रीय सदस्य युवा मोर्चा हर्ष केसरी, मण्डल प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा, रीना शर्मा, बबीता जयसवाल, सुधा तिवारी, सुनीता विश्वकर्मा, आकांक्षा जायसवाल, श्वेता केसरवानी, अंजलि जायसवाल, मंजू गुप्ता, अर्चना केसरवानी, रानी केसरवानी, छाया शुक्ला, मोना भटनागर, लता उपाध्याय, परमानंद वर्मा, मण्डल मंत्री सुमित वैश्य, सत्या जायसवाल, बृजेश श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, अंकुश चौरासिया, नितिन केसरवानी, अन्नपूर्णा जी, रश्मि शुक्ला, सत्या जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts

Leave a Comment