प्रयागराज। किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंद गिरि महराज अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में शामिल होने के बाद आज माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड पर लगे शिविर में पहुंची। उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा उप्र की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि (टीना मा) ने अपने शिष्यों और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने किन्नर महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंद गिरि महाराज का भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंद गिरि महाराज ने बताया कि वह दो हफ्ते से अयोध्या धाम में भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा और लोकार्पण समारोह में शामिल होने के कल्पवास और साधना के लिए तीर्थराज प्रयागराज आ गयी हूं। उन्होंने बताया कि माघ मेला के दूसरे मुख्य स्नान पर्व पौष पूर्णिमा का स्नान संगम में शिष्यों सहित करूंगी। महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंद गिरि महाराज ने बताया कि वह माघ मेला में लगे शिविर में 10 फरवरी तक कल्पवास और साधना करेगी और उसके बाद मां कामाख्या के लिए प्रस्थान करेगी। किन्नर महामंडलेश्वर स्वामी पवित्रा नंद गिरि महाराज दिल्ली से चलकर पौष पूर्णिमा को प्रयागराज पहुंचेगी। किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी जी महाराज 28 जनवरी को प्रयागराज आ रहे है। वह 20 फरवरी तक माघ मेला में रहेंगे। इस दौरान महाकुंभ 2025 के तैयारियों की रणनीति तैयार करेगी।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...