महिला एशिया कप के लिए भारत ‘ए’ टीम का एलान

बीसीसीआई  ने हांगकांग में इमर्जिंग महिला एशिया कप के लिए इंडिया ‘ए’ टीम की घोषणा कर दी। यह टूर्नामेंट 12 से 21 जून तक खेला जाएगा। अंडर-19 महिला विश्व कप विजेता टीम में शामिल श्वेता सहरावत  को कमान सौंपी गई हैं। इनके अवाला कई खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है।

श्वेता सहरावत एसीसी इमर्जिंग महिला एशिया कप में 14 सदस्यीय भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान होंगी। भारत ‘ए’ टीम 13 जून को पहला मैच हांगकांग से खेलेगी। बीसीसीआई ने शुक्रवार को टीम की घोषणा की। भारत ग्रुप ‘ए’ में हांगकांग ‘ए’, थाईलैंड ‘ए’, पाकिस्तान ‘ए’ के साथ है, जबकि बांग्लादेश ‘ए’, श्रीलंका ‘ए’, मलेशिया और यूएई ‘ए’ ग्रुप ‘बी’ में हैं।

गौरतलब हो कि बीसीसीआई ने पूर्व ऑलराउंडर नूशिन अल खदीर को मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया है। खदीर ने जनवरी में अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट के दौरान बैकरूम स्टाफ का नेतृत्व किया था। साथ ही वह मार्च में विमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की सहायक कोच थीं। वहीं, टीम में श्वेता सहरावत के साथ सौम्या तिवारी, जी त्रिशा, तितास साधु, पार्शवी चोपड़ा और मन्नत कश्यप शामिल हैं।

बता दें कि सहरावत ने विश्व कप में 7 पारियों में 27 रन बनाकर लिस्ट में टॉप पर थीं। वहीं, 17 साल की पार्शवी डब्ल्यूपीएल में सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से थीं, उन्होंने 6 पारियों में 11 विकेट लिया था। उस टूर्नामेंट में वह दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदाबाज थीं।

महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीमः-

श्वेता सहरावत (कप्तान), सौम्या तिवारी, तृषा गोंगाडी, मुस्कान मलिक, श्रेयांका पाटिल, कनिका आहूजा, उमा छेत्री, ममता मडीवाला, टिटास संधू, यशश्री एस, काशवी गौतम, पा‌र्श्वी चोपड़ा, मन्नत कश्यप, बी अनुषा

Related posts

Leave a Comment