मां बनने के 18 दिन बाद पुराने फिगर में आईं गौहर खान

 एक्ट्रेस गौहर खान इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रहे है।  इसी महीने की 10 तारीख को एक्ट्रेस मां बनी थी उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। वहीं अब एक्ट्रेस अपनी पोस्टपार्टम पीरियड वेट लॉस जर्नी को साझा कर रही है। बीते दिनों उन्होंने 10 दिन में 10 किलो कम किया था। तो वहीं अब 18 दिनों और भी कर लिया है। गौहर खान ने 28 मई 2023 को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वीडियो पोस्ट किया। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट कलर की राउंड नेक वाली टी-शर्ट व ब्लैक फिटेड पैंट में अपने फ्लैट टमी को फ्लॉन्ट किया। इसी के साथ उन्होंने अल्लाह का शुक्रिया अदा किया और लिखा

गौहर ने अपनी पोस्टपार्टम वेट लॉस जर्नी को साझा किया और खुलासा किया कि वह अपने बच्चे को जन्म देने के अठारह दिनों के भीतर लगभग अपने फिट शेप में वापस आ गई हैं। गौहर ने डिलीवरी के बाद की अपनी पहली तस्वीर शेयर की थी। इससे पहले उन्होंने 10 दिन में 10 किलो वजन कम किया था।

क्या रखा गौहर ने बेटे का नाम

गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने अभी तक अपने बच्चे के चेहरा फैंस को नहीं दिखाया है। ऐसे में फैंस उनके बेटे को देखने के लिए काफी बेताब है। इसके अवाला इस कपल के फैंस कमेंट कर उनके राजकुमार का नाम भी पूछते है। अब देखना होगा यह कपल कब अपने बच्चे का चेहरा और नाम से पर्दा हटाता है।

Related posts

Leave a Comment