प्रयागराज । माघ मेला 2023 प्रयागराज में श्रद्धालुओ/स्नानार्थियो के सुरक्षित संगम स्नान कराने हेतु माघ मेला पुलिस के जवानों द्वारा निरंतर भ्रमण करते हुए कड़ी निगरानी और विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसी दौरान दिनांक 09.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक अरैल के भ्रमण के दौरान देखा गया कि एक व्यक्ति जो पूर्ण रूप से दिव्यांग है स्नान करते समय अत्यधिक ठंड लगने से बदहवास हो गया, प्रभारी अरैल के द्वारा तुरंत दिव्यांग व्यक्ति के कपड़े बदलवाकर उसे जलती आग के पास बैठाया गया और चाय पिलाया गया,व्यक्ति के होश में आने के बाद पता चलता है कि व्यक्ति बोल नहीं सकता किंतु व्यक्ति के पास मिले डायरी के माध्यम से परिजनों का नंबर निकाल कर उनके चाचा तुलसीदास को बुलाया गया तुलसीदास के आने के बाद पता चला कि तुलसीदास भी दिव्यांग है तुलसीदास द्वारा बताया गया कि दिव्यांग व्यक्ति हेमंत निवासी निनवार थाना लालगंज जिला मिर्जापुर का निवासी है स्नान के दौरान परिजनों से बिछड़ गया था। प्रभारी अरैल द्वारा दोनों व्यक्तियों को ई रिक्शा के माध्यम से उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा गया। वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के द्वारा पुलिस के कार्यों की प्रशंसा की गई और आभार व्यक्त किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला डॉ राजीव नारायण मिश्र के द्वारा प्रभारी अरैल के कार्यों की प्रशंसा की गई और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
Related posts
-
प्रयागराज मण्डल द्वारा गत वित्तीय वर्ष में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
गंदगी फैलाने वाले 26253 यात्रियों से वसूला गया 31,23,925 रुपये जुर्माना धूम्रपान करने वालों... -
आरपीएफ महिला आरक्षक को सराहनीय कार्य के लिए महानिरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल ने किया सम्मानित
दिनांक 06.03.2025 को समय लगभग 08.00 बजे निरीक्षक कोसीकलां द्वारा ऑफ ड्यूटी श्रीमती रेखा, महिला कांस्टेबल,... -
महापौर ने बंधवा हनुमान मंदिर पर निःशुल्क प्याऊ का किया उद्घाटन
प्रयागराज । गर्मी के तीखे तेवरों से राहत दिलाने के उद्देश्य से बंधवा हनुमान मंदिर क्षेत्र...