प्रयागराज। एकादशी स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों की काफी भीड़ माघ मेला क्षेत्र में देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक माघ मेला *डॉ0 राजीव नारायण मिश्र IPS* द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो, सभी सकुशल स्नान करके अपने गंतव्य को वापस जायें। मेला क्षेत्र में एकादशी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुए संदिग्ध व्यक्तियों, लावारिस वस्तुओं, महत्वपूर्ण स्थानों की सघन चेकिंग की गयी। सभी थाना प्रभारी/अन्य शाखा प्रभारी हर चौराहे-तिराहे पर गश्त करते दिखे। श्रद्धालुओं/स्नानार्थियों को आवागमन में कोई असुविधा न हो इस हेतु मेला पुलिस द्वारा निकटतम पार्किंग स्थल तक वाहन ले जाने की छूट दी गई थी, जिसके कारण संगम पार्किंग स्थल व महावीर पार्किंग स्थल पूरी तरह वाहनों से भर चुके थे। पुलिस अधीक्षक माघ मेला द्वारा लगातार मेला क्षेत्र का हाल कमाण्ड सेण्टर के माध्यम से लिया जा रहा था।
एकादशी स्नान पर्व को दृष्टिगत रखते हुये तीन सवारी, अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों पर MV ACT की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए *30* वाहनों का चालान किया गया।