प्रयागराज । माघ मेले में देश के कोने – कोने से आए संत / महात्माओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज की शिविर माघ मेला के ओल्ड जीटी रोड पर लगे चरखी दादरी आश्रम में शोक सभा हुई । परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने पीएम की मां को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की वह प्रधानमंत्री के लिए जीवनदायिनी ही नहीं बल्कि प्रेरणा स्रोत भी थी। प्रधानमंत्री बार-बार अपनी मां से मिलते थे और उनका आशीर्वाद लेते थे। इतना ही नहीं वह उनका ख्याल भी बहुत रखते थे। उन्होंने कहा कि मां और बेटे का संबंध तो अपनी जगह है लेकिन पीएम मोदी अपनी मां का बहुत सम्मान करते थे। उन्होंने जो भी काम किया और जो भी काम कर रहे थे उसके लिए वह बराबर अपनी मां से आशीर्वाद लेने के लिए गुजरात जाए करते थे इससे हम लोगों को प्रेरणा मिलती है और हमारे आने वाली पीढ़ियों को कि वह अपने माता-पिता का सदैव सम्मान करें। पीठाधीश्वर स्वामी ब्रह्माश्रम महाराज ने कहा कि हम लोग दु:ख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं और उनको सांत्वना देते है कि वह मां के दिए हुए आशीर्वाद और प्रेरणा से देश का नवनिर्माण करते हुए आगे बढ़ते रहें जिससे कि उसका लाभ देश के करोड़ों लोगों को और आने वाली पीढ़ियों को मिलता रहे। अखिल भारतीय दण्डी सन्यासी परिषद के महामंत्री पीठाधीश्वर स्वामी शंकर आश्रम ने भी श्रद्धांजलि अर्पित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में सब कुछ बार-बार मिल सकता है लेकिन माता और पिता का ना रहना सबसे दु:खद होता है ऐसे में हम सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दु:ख की इस घड़ी में उनके साथ है और संवेदना व्यक्त करते हैं। शोक सभा में स्वामी रामदेव महाराज , आचार्य सत्यम, आचार्य कुलदीप सहित अन्य संत महात्मा मौजूद थे। ओम नमः शिवाय के पूज्य गुरुदेव की अध्यक्षता में परेड में लगे शिविर में शिष्यों ने शोक संवेदना व्यक्त किया। पूज्य गुरुदेव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी अपनी मां का बहुत सम्मान करते थे। वह उनका बराबर ख्याल रखते थे और इतने उच्च पद पर रहते हुए और व्यस्तता के बावजूद वह उनके स्वास्थ्य का बराबर ख्याल रखते थे और गुजरात मिलने के लिए बराबर जाते थे। उन्होंने कहा कि हम सभी लोग दु:ख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सांत्वना देते हुए उनको जीवन के लक्ष्यों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिए जिससे कि वह जो भी देश हित में काम करेंगे उसका लाभ देश की जनता को और देश को मिलता रहेगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सनातन धर्म को जहां मजबूती दिया वहीं मंदिरों का जीर्णोद्धार और विवादों से दूर करके सनातन धर्म को एक नई ऊंचाई दिया है ऐसे में हम सभी लोग उनकी मां की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए पीएम मोदी को दु:ख की संवेदना में शोक सहन करने के लिए ईश्वर शक्ति प्रदान करें। अखिल भारतीय दंडी संन्यासी परिषद के संरक्षक जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी महेश आश्रम महाराज ने भी पीएम मोदी के मां के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में हम सभी संत महात्मा पीएम मोदी जी के साथ हैं और उनको सांत्वना देते हुए मां के दिखाएं मार्ग पर सतत चलने के लिए प्रेरित भी करते रहेंगे उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की मां एक कुशल गृहणी के साथ-साथ वह देश को योग्य नेतृत्व देने वाला एक बेटा भी दिया है जिसके नेतृत्व में आज देश चतुर्दिक विकास कर रहा है ऐसे में हम सभी लोग दु:ख की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के साथ हैं। उत्तर प्रदेश किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंदगिरी की अध्यक्षता में बैरहना स्थित उनके आवास पर शिष्यों ने शोक सभा किया जिसमें सभी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के मां के निधन पर शोक व्यक्त किया। महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मां के निधन से देश को अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई आने वाले समय में नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी अपनी मां का बहुत सम्मान करते थे। वह उनका आशीर्वाद और उनसे प्रेरणा लेने के लिए बराबर मिलते रहते थे । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मां ने हर वक्त और हर स्थिति , परिस्थिति में उनको आगे बढ़ने के लिए, देश का नव निर्माण करने के लिए बराबर प्रेरित करती रहती थी, ऐसे में हम सभी लोग ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए पीएम मोदी जी को दु:ख की घड़ी में उनके साथ हैं। शोक सभा में आचार्य योगी सत्यम महाराज कटघर, स्वामी पवन नंद गिरि महाराज, मनीषा ,राधिका, नैना, शिवानी, शोभा सहित बड़ी संख्या में शिष्य शामिल हुए
Related posts
-
YUGM कॉन्क्लेव में बोले PM Modi, भारत को हर प्रौद्योगिकी में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में हो रहा काम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में YUGM कॉन्क्लेव को संबोधित किया। इस... -
वाशिंगटन में भारत और अमेरिका के बीच बैठक, द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा
भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से, भारत के वाणिज्य विभाग और... -
हाई लेवल मीटिंग के बाद पीएम मोदी ने सेना को दी पूरी छूट, कहा- आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस अनिल चौहान...