माघ मेले में संस्कार भारती के सांस्कृतिक पंडाल का भूमि पूजन सम्पन्न

प्रयागराज। माघ मेला में लग रहे संस्कार भारती के सांस्कृतिक पंडाल शिविर का आज विधि-विधान से भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। किला रोड स्थित भूमि पर संस्था की अध्यक्ष कल्पना सहाय के साथ समाजसेवी प्रमोद बंसल, इंजी. एके द्विवेदी, अनूप गुप्ता, सनातन दुबे और राजेश श्रीवास्तव ने भूमि पूजन किया।

संस्कार भारती प्रयागराज के कला प्रमुख रवीन्द्र कुशवाहा ने कहा कि संस्कार भारती के इस पंडाल में राज्य ललित कला एकडमी उत्तर प्रदेश तथा संस्कार भारती के तत्वाधान में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। भारत के विभिन्न प्रदेशों व शहरों से आए हुए कलाकारों द्वारा निर्मित 40 दिव्य कलाकृतियां भी प्रदर्शनी में लगाई जाएंगी ।

कुशवाहाजी ने बताया कि मेले में 22 जनवरी से संस्कार भारती के कार्यक्रम शुरू होंगे। कार्यक्रमों में गीत, संगीत, नृत्य और नाटक के कार्यक्रम कराए जाएंगे। इस अवसर पर संस्कार भारती के संगठन मंत्री दीपक शर्मा, विभाग प्रमुख सुधीर पांडेय, पंकज गौड़, चित्रकार रवीन्द्र कुशवाहा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ प्रदीप भटनागर, अंजू गुप्ता, निर्मला केसरवानी, ज्योति श्रीवास्तव, नीरा त्रिपाठी सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment