प्रतापगढ़। सगरा सुंदरपुर स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इण्टर कालेज मे गुरूवार को मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण से हुआ। छात्रा लक्ष्मी जायसवाल, अंशिका मिश्रा व सुप्रिया मोदनवाल ने आकर्षक गीतो से समां बांधी। सम्मेलन मे छात्र छात्राओ द्वारा राधाकृष्ण गीत तथा काव्यावली की मनमोहक प्रस्तुति पर भी अभिवावक भावविभोर हो उठे। बतौर मुख्यअतिथि संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रतिमा त्रिपाठी ने कहा कि बच्चो की प्रथम गुरूमाताएं है और बच्चो के संस्कार से ही गृह शिक्षा परिलक्षित होती है। अध्यक्षता करते हुए प्रधानाध्यापक डिंपल शुक्ला ने कहा कि बच्चो को समाजोपयोगी बनाए जाने मे माताओ की अहम भूमिका है। प्रधानाचार्य द्वारा सम्मेलन मे अतिथियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। उमाशंकर मिश्र ने शैक्षिक प्रगति आख्या रखी। सम्मेलन मे छात्रा खुशी तिवारी, अवनी मिश्रा, शेजल सिंह, निकिता सिंह, प्राची मिश्रा, आयूष शुक्ल, हिमांशु वैश्य, तनिश पाण्डेय तथा ध्रुवराज सिंह को सम्मानित किया गया। संचालन प्रेमशंकर द्विवेदी ने किया। इस मौके पर अजय त्रिपाठी, बालेन्दु ओझा, रामकृष्ण मिश्र, बृजेश तिवारी, दयाशंकर त्रिपाठी, आशुतोष सिंह, अभय शुक्ल, आदि रहे।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...