प्रयागराज ! करनाईपुर,बहरिया थाना अंतर्गत फूलपुर सोराव रोड पर बकसेडा गांव के सामने बाइक सवार युवक को अज्ञात चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुधाकर पांडेय पुत्र राज देव पांडेय उम्र लगभग 33 वर्ष ग्राम सभा अभईपुर (धर्मराज का पूरा) निवासी अपने घर से रविवार सुबह लगभग 10 बजे किसी कार्य बस कमलानगर जा रहा था। जैसे ही वह बकसेडा चौराहे से कुछ दूर आगे स्थित नहर की पुलिया के पास पहुंचा ही था। कि सोराव तरफ से तेज रफ्तार आ रहे चार पहिया वाहन ले टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक सुधाकर पांडेय सड़क पर गिर पड़ा और उसके सर में लगा हेलमेट दूर जाकर गिरा। जिसके कारण सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर थाने बहरिया से एसआई पुरुषोत्तम लाल मय हमराह मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए थाने लाकर पंचनामा भरने के बाद शव विच्छेदन हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना की सूचना पाकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
Related posts
-
इथेल हिग्गिनबॉटम का परिणाम शत प्रतिशत
प्रयागराज। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेषन (सीआईएससीई) द्वारा घोषित नतीजों में इथेल हिग्गिनबॉटम स्कूल... -
पहलगाम में धार्मिक आधार पर लोगों को निशाना बनाना गलत : राजीव पासवान
प्रयागराज । मुख्य अतिथि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान एडवोकेट ने एक... -
उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में लोको परिचालन समीक्षा बैठक आयोजित
फ्रंटलाइन स्टाफ अर्थात लोको पायलट, सहायक लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर सभी प्रकार की ट्रेनों के...