इंडियन प्रीमियर लीग के 15वां सीजन पांच बार की ट्राफी विजेता मुंबई इंडियंस के लिए बुरा सपना साबित हो रहा है। पहली पांच मैच में टीम को अब तक हार मिल चुकी है। उसे बुधवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी पहली जीत की आस थी क्योंकि टास कप्तान रोहित ने जीता था। गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन ने पंजाब को मौका दिया और उन्होंने 198 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।
रोहित की कप्तानी वाली टीम के लिए हार का सिलसिला खत्म होता नजर नहीं आ रहा। कप्तान का बल्ला चल नहीं रहा और टीम को हार पर हार मिल रही है। पंजाब के खिलाफ मुंबई को 12 रन की हार मिली और टीम के हार की संख्या पांच हो गई। पहले मैच में मुंबई की टीम को दिल्ली से हाल मिली थी। इसके बाद राजस्थान ने उसे पीटा और फिर कोलकाता के हाथों भी शर्मनाक हार मिली।बैंगलोर के खिलाफ मुंबई को तीन लगातार हार का सिलसिला खत्म करने की उम्मीद थी लेकिन यहां भी उसे निराशा मिली। बुधवार को पंजाब के खिलाफ मिली हार टूर्नामेंट में उसकी चौथी हार रही। साल 2014 में भी उसे ऐसे ही पहले पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि टीम ने वापसी करते हुए नाक आउट तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की थी। टीम के फैंस इसी तरह से प्रदर्शन की उम्मीद दोबारा से कर रहे होंगे।साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स (अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं) की टीम ने लगातार पांच मैच में मात खाई थी। 2013 में यही हाल दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) का रहा था। मुंबई की टीम को साल 2014 में भी लगातार पांच मुकाबले में हार मिली थी। साल 2019 में विराट कोहली की कप्तानी वाली रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को भी पहले पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब 2022 में रोहित शर्मा जिसने टीम को पांच बार आइपीएल का खिताब दिलाया उनको नाम दूसरी बार पहले पांच मैच हारने का शर्मनाक रिकार्ड जुड़ गया है।